त्रिपुरा के वित्तीय संकट पर मोदी से मुलाकात करेंगे देब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव राज्य के वित्तीय संकट और चुनावी वादों को पूरा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब राज्य के वित्तीय संकट और चुनावी वादों को पूरा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
राज्य के पर्यटन एवं परिवहन मंत्री प्राणजीत सिंह राय ने आज संवाददाताओं को बताया कि कल मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के नाजुक आर्थिक हालात पर वित्तीय सचिव की रिपोर्ट पर व्यापक चर्चा की गयी।
राय ने कहा, “ देब मोदी से मुलाकात के अलावा विभिन्न मंत्रालय के अंतर्गत राज्य की विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने और लंबित राशि को जारी करवाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और वाणिज्य मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे।”
सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सभी चुनावी वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएंगे लेकिन इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है।


