कश्मीर मामले में मोदी सरकार की नीति राजनीति से प्रेरित: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े सुरक्षा के मामलों में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नीति और कार्यप्रणाली राष्ट्रहित से ज्यादा राजनीति से प्रेरित लगती है
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े सुरक्षा के मामलों में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नीति और कार्यप्रणाली राष्ट्रहित से ज्यादा राजनीति से प्रेरित लगती है।
जम्मू-कश्मीर, आन्ध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सुश्री मायावती ने यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एंड कंपनी को सत्ता की ऐसी भूख है कि विरोधी पार्टियों को हर प्रकार से निशाना बना कर काम किया जा रहा है।
इस क्रम में देशहित को भी ताक पर रख दिया गया है, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर जबर्दस्त तनाव है और सेना को अनेक चुनाैतियों का सामना करना पड़ रहा है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के मामले में जनहित व देशहित से ज्यादा राजनीतिक लाभ-हानि की चिन्ता करने के कारण वहाँ के हालात लगातार खराब होते जा रहे है।
हालाँकि केन्द्र के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भाजपा -पीडीपी की गठबंधन सरकार है। इसके बावजूद सरकार वहाँ विफल साबित हो रही है। उन्होने कहा कि भाजपा- पीडिपी गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण वहाँ की जनता के साथ-साथ सेना को भी आन्तरिक सुरक्षा के मामले में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहाँ के हालात को सामान्य नहीं कहा जा सकता हैं।
केन्द व राज्य सरकार दोनों ही सरकारों पर से आमजनता का विश्वास लगभग उठ जाने के कारण राजनीतिक शून्यता लगातार बढती जा रही है, जिसके सामाधान के लिये दूरगामी प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।


