मोदी की ट्रम्प एवं ली केकियांग से मुलाकात
आसियान सदस्य देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात की

मनीला। आसियान सदस्य देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात की। साथ ही श्री मोदी ने सम्मेलन में शामिल होने आये अन्य देशों के नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि श्री मोदी और श्री ट्रम्प ने फिलीपिंस के राष्ट्रपति राेड्रिगो दुतेर्ते द्वारा आयोजित रात्रि भोज में एक-दूसरे से संक्षिप्त बातचीत भी की। इस दौरान श्री ट्रम्प और चीन के प्रधानमंत्री ने भी आपस में बातचीत की। नेताओं के सम्मान में पसाय सिटी के एसएमएक्स सम्मेलन केंद्र में इस रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। रात्रिभोज का ड्रेस “फिलरपियाना” था जबकि मेहमानों के लिए बारोंग तगालोग ड्रेस था जिसे पुरस्कार विजेता डिजायनरों ने तैयार किया था। इनमें प्रमुख डिजायनर बाराेंग अंड्राडा शामिल हैं।
श्री मोदी ने आसियान सम्मेलन में भाग लेने आये अन्य देशों के नेताओं से भी मुलाकात की। श्री कुमार ने ट्वीट किया,“ प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से मुलाकात करके उनसे कुशल क्षेम पूछी।”


