Top
Begin typing your search above and press return to search.

एमसीआई की टीम पहुंची, सिम्स में मचा हड़कंप

एमसीआई की 3 सदस्यीय टीम सिम्स मेडिकल कालेज में संचालित प्री पीजी सीटों की मान्यता को लेकर आज सुबह सिम्स पहुंची

एमसीआई की टीम पहुंची, सिम्स में मचा हड़कंप
X
  • टीम ने अस्पताल व मेडिकल कालेज का बारीकी से किया निरीक्षण

बिलासपुर। एमसीआई की 3 सदस्यीय टीम सिम्स मेडिकल कालेज में संचालित प्री पीजी सीटों की मान्यता को लेकर आज सुबह सिम्स पहुंची। एमसीआई के पहुंचते ही सिम्स में हडकंप मचा गया वहीं टीम के सदस्यों ने अलग-अलग जाकर अस्पताल व मेडिकल कालेज का जायजा लिया।

सिम्स में प्री पीजी सीटों की मान्यता को लेकर मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया के डॉ.गंगाधार गौड़ा, प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसीन विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कर्नाटक, डॉ.के शिव शंकर राव प्रोफेसर एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश, डा.ए के सिंग डिपार्टमेंट आफ एनाटॉमी उत्तराखंड निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।

गौरतलब है कि सिम्स में प्री पीजी की सीटें बढ़ने के बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन पीजी की सीटों को बढ़ाने प्रसासरत है। प्री पीजी की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 करने के बाद से मेडिकल काउंसिल से पीजी की सीटें बढ़ाने संपर्क में है। एमसीआई की टीम दिसंबर, जनवरी माह में निरीक्षण के लिये पहुंचती थी। इस साल एमसीआई की टीम लगभग महीने भर बाद फरवरी में पहुंची है। इस दौरान सिम्स में कई सेमेस्टर की परीक्षाएं भी चल रही है। एससीआई की टीम आज जैसे ही सिम्स पहुंची वैसे ही सिम्स मेें ड्यूटीरत डाक्टरों को अपने नियुक्ति संबंधी प्रपत्र लेकर मेडिकल कालेज के मीडिया हाल में बुलाया गया। इस दौरान कई डाक्टर रात की ड्यूटी के बाद घर में आराम कर रहे थे। वहीं कई डाक्टर परीक्षा हाल में ड्यूटी दे रहे थे। सभी डाक्टर आनन-फानन में हेड काउंटिंग के लिए पहुंचे।

उपकरणों की भी जांच की
सिम्स मेडिकल कालेज में संचालित सौ सीटों को बढ़ाकर 150 सीट करने के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया हर साल उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण करने पहुंच रही है।

इसी कड़ी में आज एमसीआई की 3 सदस्यीय सुबह 11 बजे सिम्स पहुंंची जहां टीम के सदस्यों ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया। उसके बाद इलाज के लिए लगे मशीन उपकरणों को भी देखा। साथ ही मेडिकल कालेज की संसाधन व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने कालेज के मीटिंग हाल में सभी विभागों के एचओडी की बैठक लेकर विभागवार जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट तैयार की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it