मायावती ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, गायें तड़प तड़प कर मर रही
बहुजन समाज पार्टी (बसपा)अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया है कि गायें तड़प तड़प कर मर रही हैं
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा)अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया है कि गायें तड़प तड़प कर मर रही हैं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस)तथा भाजपा के लोग चुप क्यों हैं।
मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार के सुशासन में इन्सानी जानमाल की कोई कीमत नहीं है। अब तो गौ माताओं पर भी जबरदस्त आफत आ गयी है।
भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के कारण सरकारी मदद वाली गौशालाओं में भी गायें भूखी प्यासी हैं और तड़प तड़प कर मर रही हैं। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो भाजपा ने राममंदिर की तरह गौमाता को भी राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा बना लिया है लेकिन गोसेवा के मामले में भाजपा के लोग इतने क्रूर और लापरवाह क्यों हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार को गौ माता की सुरक्षा और उनकी जीवन से जुड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहिए।


