मायावती ने खट्टर सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की
मायावती ने हरियाणा तथा उसके आसपास हुई हिंसा के लिये भाजपा को दोषी करार देते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किये जाने की मांग की है
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने हरियाणा तथा उसके आसपास हुई हिंसा के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दोषी करार देते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किये जाने की मांग की है।
मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि दो साध्वियों के साथ यौन शोषण और बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) न्यायालय द्वारा दोषी करार देने के बाद हरियाणा में भाजपा सरकार की कथित लापरवाही के कारण हिंसा फैली।
उन्होने कहा कि हिंसा के लिये मुख्यमंत्री मनाेहर लाल खट्टर जिम्मेदार हैं । उन्होने खट्टर सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि भड़की व्यापक हिंसा में भारी जान-माल की क्षति हुई है।30 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।इस घटना के बाद करीब 500 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया।भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है।


