कई पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधर
दिल्ली पुलिस के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इन तबादलों में आईडी शुक्ला आपरेशन को ज्वाइंट सीपी सुरक्षा में, डीसीपी रिषीपाल को रोहिणी से स्पेशल ब्रांच, डीसीपी ईश्वर सिंह को दक्षिण से डीसीपी ट्रैफिक में , डीसीपी डी. मिलिंद नार्थ वेस्ट से डीसीपी साउथ वेस्ट में, डीसीपी शिबेश सिंह डीसीपी साउथ वेस्ट से डीसीपी द्वारका, डीसीपी रजनीश गुप्ता को स्पेशल ब्रांच से डीसीपी रोहिणी, रोमिल बानिया को डीसीपी साउथ ईस्ट से डीसीपी साउथ, डीसीपी आलम खान को डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी नार्थ ईस्ट, डीसीपी चिन्मॉय बिसवाल को एडिश्नल डीसीपी साउथ से साउथ ईस्ट, डीसीपी श्रीमति विजयंता आर्य को डीसीपी साउथ, डीसीपी विचित्रा वीर को एडिशनल डीसीपी से एडिशनल डीसीपी द्वारका तथा दानिक्स एके लाल को एडिशनल डीसीपी शाहदरा से एडिशनल नार्थ वेस्ट की जिम्मेदारियां दी गई हैं।


