ममता ने चुनाव आयोग के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
ममता बनर्जी ने आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की चुनाव आयोग की सिफारिश को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि संकट की इस घड़ी में वह केजरीवाल और उनकी टीम के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की चुनाव आयोग की सिफारिश को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि संकट की इस घड़ी में वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी हैं।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट करके कहा “चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए नहीं किया जाना चाहिए। आप के जिन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की बात हो रही है उनका पक्ष जानने की चुनाव आयोग ने एक बार भी कोशिश नहीं की। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह स्वाभाविक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है।”
उन्होंने कहा कि इस घड़ी में वह श्री केजरीवाल और उनकी टीम के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी हैं। इससे पहले आज दिन में चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की है। हालांकि चुनाव आयोग ने खुद इसकी पुष्टि नहीं की है और कहा है कि चूंकि मामला न्यायालय के विचाराधीन है वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।


