मध्यप्रदेश:कार पेड़ से टकराई दो युवकों की मौत, एक घायल
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र में आज तडके भोपाल से इंदौर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई जिससे कार सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र में आज तडके भोपाल से इंदौर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई जिससे कार सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बेदाखेडी गांव के समीप हुई इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल है। घायल युवक को आष्टा के अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।
घटना स्थल से पुलिस को मिले तीनो मोबाईल लॉक है। एक की जेब से आधार पेन कार्ड मिला है जिस पर अमन राव लिखा है।
इसी आधार पर पुलिस इन तीनो के नाम ज्ञात करने की कोशिश में जुटी है। बन्द मोबाइल पर किसी का कॉल आया था उससे हुई चर्चा के आधार पर ये जबलपुर से भोपाल आये और भोपाल से इंदौर जाना था।
एक को इंदौर ही रुकना था। चर्चा के आधार पर जो नाम पुलिस को मिले उसके अनुसार इनके नाम जबलपुर निवासी अमन, ऋषभ, शरिख बताये जा रहे है, लेकिन पुलिस इस जांच में जुटी है कि जो दो मृतक है उनके इसमे से क्या नाम है एवं घायल का क्या नाम है।
पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


