मध्यप्रदेश:टमाटर की फसल नष्ट करने को मजबूर हुए किसान
मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर बाड़ी में किसान अपने टमाटर की फसल जानवरों को खिलाकर नष्ट कर रहे हैं

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर बाड़ी में किसान अपने टमाटर की फसल जानवरों को खिलाकर नष्ट कर रहे हैं।
किसानों के अनुसार आंध्रप्रदेश और कर्नाटक आदि राज्यों से टमाटर की मांग नहीं आने के कारण रायसेन जिले के किसानों को टमाटर का भाव एक रुपये किलो ही मिल पा रहा है।
टमाटर की फसल की तुलना में मांग काफी कम होने के कारण यह नौबत आयी है। सड़ने से बचाने के लिए टमाटर मजबूरन काफी कम दाम पर बेचे जा रहे हैं या फिर जानवरों को खिलाए जा रहे हैं।
रायसेन जिले में टमाटर पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया था। जिले के बाड़ी का टमाटर दिल्ली, हैदराबाद, उत्तरप्रदेश राज्य के कई शहरों सहित मध्यप्रदेश के सागर, विदिशा और भोपाल सहित कई शहरों में जाता है।
रायसेन जिले में सबसे ज्यादा टमाटर की खेती बाड़ी ब्लाक में होती है। टमाटर के दाम अचानक गिर जाने से किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है।
किसानों का कहना है कि टमाटर के दाम नहीं मिलने से तुड़वाई की मजदूरी भी नहीं निकल रही है। इस कारण उन्हेें नष्ट किया जा रहा है।


