Begin typing your search above and press return to search.
सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को अवमानना दोषी करार दिया
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को बैंकों के संघ की याचिका पर अवमानना का दोषी करार दिया
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को बैंकों के संघ की याचिका पर अवमानना का दोषी करार दिया। शीर्ष अदालत ने माल्या को 10 जुलाई या उससे पहले अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।
माल्या पर संघ में शामिल 13 बैंकों का ऋण बकाया है। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की सदस्यता वाली पीठ ने माल्या को मामले की अगली सुनवाई के दिन यानी 10 जुलाई को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है।
अदालत का आदेश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में 13 बैंकों के संघ की याचिका पर आया है, जिन्होंने माल्या को दिया 6,000 करोड़ रुपये का ऋण लौटाए जाने की मांग की है।
Next Story


