विदेश यात्राओं से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल अब कौन सा नया ड्रामा करेंगे: कपिल मिश्रा
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला जारी रखते हुए उनसे पूछा है कि विदेश यात्राओं पर किये गये सवाल से ध्यान हटाने के लिए आज वह कौन सा नया ड्रामा करने वाले हैं
नयी दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला जारी रखते हुए उनसे पूछा है कि विदेश यात्राओं पर किये गये सवाल से ध्यान हटाने के लिए आज वह कौन सा नया ड्रामा करने वाले हैं।
करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक मिश्रा आप नेताओं की विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक करने की अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। मिश्रा ने ट्वीट किया,“ सत्याग्रह का आज चौथा दिन है।
विदेश यात्राओं से ध्यान हटाने के लिए आज आप (केजरीवाल) कौन सा नया ड्रामा करोगे।” इससे पहले बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने श्री मिश्रा के खिलाफ भूख हड़ताल करने की बात कहीं थी। झा ने ट्वीट किया है,“कपिल मिश्रा जी के झूठ के खिलाफ सत्याग्रह। मैं शुरू करुंगा अनशन।” मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में कहा,“ संजीव झा जी स्वागत। आप भी केजरीवाल की उसी अंधी भक्ति में मगन है जिसमे कुछ समय पहले मैं था। भगवान आप को सदबुद्धि दें।”


