कपिल मिश्रा का ट्वीट: केजरीवाल सबसे कम काम करने वाले मुख्यमंत्री
कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री पर नया हमला करते हुये उन्हें सबसे कम कार्यालय जाने वाला और सबसे कम काम करने वाला मुख्यमंत्री बताया है
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोर्चा खोलने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री पर नया हमला करते हुये उन्हें सबसे कम कार्यालय जाने वाला और सबसे कम काम करने वाला मुख्यमंत्री बताया है।
मिश्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखे एक ब्लाक में केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आखिरी बार केजरीवाल दफ्तर कब गये थे। दिल्ली वालों को अंदाजा भी नहीं कि उनका मुख्यमंत्री पिछले एक साल में मुश्किल से दो दिन कार्यालय गया है।
आखिरी बार अरविंद केजरीवाल जी दफ्तर कब गए थे? दिल्ली वालों को अंदाजा भी नहीं कि उनका CM पिछले एक साल में मुश्किल से दो दिन आफिस गया है।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 17, 2017
करावल नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मिश्रा ने केजरीवाल को देश का सबसे कम जनता से मिलने वाला, सबसे कम दफ्तर जाने वाला, देश का अकेला मुख्यमंत्री जिसके पास कोई विभाग नहीं और सबसे कम काम करने वाला मुख्यमंत्री बताया है।
देश का सबसे कम जनता से मिलने वाला CM, सबसे कम दफ्तर जाने वाला CM, देश का अकेला CM जिसके पास कोई विभाग नहीं, सबसे कम काम करने वाला CM
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 17, 2017
उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल में क्या अपनी खुद की “परफार्मेंस” रिपोर्ट जनता के सामने रखने का मादा है। मिश्रा ने कल केंद्रीय जांच ब्यूरो के समक्ष केजरीवाल से जुड़े कथित हवाला कारोबार के दस्तावेज सौंपकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
क्या अपनी खुद की Performance Report जनता के सामने रखने का माद्दा है @ArvindKejriwal में?
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 17, 2017
उन्होंने लिखा है सबसे ज्यादा छुट्टियां लेने वाला सीएम और वह ऐसे सीएम बनने वाले हैं जिन पर देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। पूर्व मंत्री ने केजरीवाल को खुली चुनौती दी है कि जो भी आरोप ब्लाॅग में उन पर लगाये गये हैं,इसमें से एक भी गलत साबित करके बताइये। उन्होंने यह भी लिखा है कि वह आज दिन में एक बजे नार्थ ब्लाक स्थित केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे।
सबसे ज्यादा छुट्टियां लेने वाला CM और शीघ्र ही वो ऐसे CM बनने वाले है जिन पर देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले चल रहे होंगे।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 17, 2017
Open Challenge to @ArvindKejriwal जी, इसमें से एक भी बात गलत साबित करके बताइये। आपके ही बारे में लिखा है। https://t.co/ikfhtQRrlM
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 17, 2017
I will be reaching CBDT at North Block along with @neilhaslam90 at 1 pm
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 17, 2017


