बालाघाट में 24 श्रमिकों का हुआ अंतिम संस्कार
मध्यप्रदेश के बालाघाट में कल हुए पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आज एक और श्रमिक की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 25 हो गई है
बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में कल हुए पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आज एक और श्रमिक की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।
मरने वालों में से 24 श्रमिकों का आज एक साथ अंतिम संस्कार हुआ।
एक अन्य का शव बालाघाट लाया जा रहा है। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि कल देर रात तीन श्रमिकों और आज सुबह एक श्रमिक की छत्तीसगढ के भिलाई में इलाज के दौरान मौत हो गई। 25 मृतक श्रमिकों में से 24 का आज एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मंगलवार दोपहर बालाघाट से करीब आठ कि.मी. दूर ग्राम खैरी में पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में मरने वाले 24 श्रमिकों के शव एक साथ हीरापुर स्थित मोक्षधाम लाए गए।
अंतिम संस्कार के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद बोधसिंह भगत, कलेक्टर भरत यादव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। हादसे के शिकार 3 अन्य श्रमिकों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
कलेक्टर यादव ने एक झोपड़ीनुमा शेड के नीचे संचालित हो रहे इस कारखाने में विस्फोट के मामले की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिये है। वैनगंगा नदी के खैरी घाट के समीप एक झोपड़ी में संचालित इस फैक्ट्री में हादसे के वक्त 47 मजदूर काम कर रहे थे। जिनमें ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं। विस्फोट से इस फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गये। मजदूरों के क्षत विक्षत शव के हिस्से भी 200 मीटर दूर तक फैल गये।


