25 जुुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे कोविंद
श्री रामनाथ कोविंद आज भारी मतों के अंतर से देश के नये राष्ट्रपति चुन लिये गये । वह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाले दलित समुदाय के दूसरे व्यक्ति हैं
नई दिल्ली। श्री रामनाथ कोविंद आज भारी मतों के अंतर से देश के नये राष्ट्रपति चुन लिये गये । वह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाले दलित समुदाय के दूसरे व्यक्ति हैं।
चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव की आज हुई मतगणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार श्री कोविंद ने 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराया ।
उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य में से 65. 65 प्रतिशत वोट मिले है जबकि श्रीमती कुमार को 34. 35 प्रतिशत वोट मिले।
राष्ट्र्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है और श्री कोविंद 25 जुलाई को पद की शपथ लेंगे ।
यह पहला मौका है जब भारतीय जनता पार्टी में रहा कोई नेता इस पद के लिए चुना गया है और वह इस पद पर पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश से पहले व्यक्ति हैं ।
इससे पहले वह बिहार के राज्यपाल तथा राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं ।
जीत के बाद श्री कोविंद ने कहा कि वह गांव में फूस की झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति भवन जाएंगे और ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ की भावना से देश की सेवा करेंगे।
निर्वाचित होने की घोषणा से पहले ही यहां उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया था ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ,कई केंद्रीय मंत्रियों , लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान तथा कई अन्य नेताओं ने श्री कोविंद के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी ।
श्री मुखर्जी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने उन्हें बधाई दी है । श्री कोविंद को निर्वाचक मंडल के कुल पडे वोटों के मत मूल्य 10लाख 90हजार 300 में से सात लाख दो हजार 44 मत मिले जबकि जीत के लिए 5लाख 34 हजार 680 की जरूरत थी ।
श्रीमती कुमार को मिले मतों का मूल्य सिर्फ 3 लाख 67 हजार 314 रहा । सांसदों और विधायकों के कुल 4896 वोट थे जिनमें से 4851 मत डाले गये ।
इनमें से श्री कोविंद को 2930 तथा श्रीमती कुमार को 1844 वोट मिले । कुल 77 वोट अवैध पाये गये जिनका मत मूल्य 20942 था और इनमें 21 वाेट सांसदों के थे ।
श्री कोविंद राष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश से पहले व्यक्ति हैं ।
वह इससे पहले बिहार के राज्यपाल तथा राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत विभिन्न पदों पर रहे हैं।
संपादक कृपया शेष पूर्व प्रेषित श्रृंखला से जोड लें ।


