Top
Begin typing your search above and press return to search.

किशनगढ़ हवाई अड्डे का कल होगा उद्घाटन

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा कल किशनगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे

किशनगढ़ हवाई अड्डे का कल होगा उद्घाटन
X

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा कल किशनगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्रीमती राजे एवं श्री सिन्हा अपराह्न ढाई बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले श्रीमती राजे ने अजमेर के पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के विकास परियोजना के शिलान्यास के बाद आयोजित जन सभा में बताया कि आज डीजीसीए से किशनगढ़-दिल्ली फ्लाइट के लिए पचास सीटों वाले विमान की मंजूरी राज्य सरकार ने ली है।

उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ में पहले छोटी एयरस्ट्रिप थी, जिस पर छोटे चार्टर प्लेन एवं हेलीकॉप्टर उतरने की सुविधाएं थीं। इस एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट में बदलने के लिए वर्ष 2007 में योजना को अमलीजामा पहनाया था और अब एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया।

किशनगढ़ एयरपोर्ट आधुनिक एवं कम लागत में तैयार एयरपोर्ट है, जिस पर देश के दूसरे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता 150 यात्रियों की है। इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम, केन्द्रीयकृत पेयजल सुविधा, पैसेंजर लिफ्ट, रेस्टोरेन्ट आदि सुविधाओं के साथ छह चैक-इन काउंटर स्थापित किए गए हैं। फोर-लेन की सड़क टर्मिनल बिल्डिंग को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ से जोड़ा गया हैं।

इंटरस्टेट हवाई सेवा के तहत चार अक्टूबर 2016 सुप्रीम एयर लाइन्स की जयपुर-उदयपुर वाया जोधपुर फ्लाइट शुरू हुई थी। इसके बाद गत अगस्त में कोटा से जयपुर की उड़ान शुरू हो गई। रीजनल ऐयर कनेक्टिविटी के तहत गत 26 सितम्बर को एलाइंस एयर की दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली उड़ान शुरू हो चुकी है। इसके अलावा इंटर स्टेट हवाई सेवा के तहत पिछले चार अक्टूबर को जैसलमेर के लिए विमान सेवा भी शुरू कर दी गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it