पीएनबी घोटाले को लेकर केजरीवाल ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए बड़े घोटाले के खुलासे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला

नयी दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए बड़े घोटाले के खुलासे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि सरकार की शह के बिना विजय माल्या हो या कोई और देश से भाग नहीं सकता।
केजरीवाल ने साढ़े ग्यारह हजार करोड़ रुपए के इस घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर ट्विटर के जरिये हमला बोला। केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर अनदेखी का आरोप मढ़ा।
उन्होंने लिखा, “ क्या यह संभव है कि नीरव मोदी हो या विजय माल्या बिना भाजपा सरकार के साथ सांठगांठ से देश छोड़ सकता है। ”
Is it possible to believe that he or vijay mallya left the country without active connivance of BJP govt? https://t.co/6iMFf9VAkF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 15, 2018
घोटाले के सामने आने के बाद पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घोटाले की रकम को वसूलने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।
इस घाेटाले के आरोपी नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बैंक का कहना है कि यह घपला 2011 का है जिसकी जानकारी पिछले महीने ही सामने आई।


