Top
Begin typing your search above and press return to search.

केजरीवाल ने 70 साल के काम की तुलना अपने तीन साल से की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि राजधानी में जो काम 70 साल में हुए हैं उतने काम तो उनकी सरकार ने महज तीन साल में पूरा कर दिखाए हैं

केजरीवाल ने 70 साल के काम की तुलना अपने तीन साल से की
X

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि राजधानी में जो काम 70 साल में हुए हैं उतने काम तो उनकी सरकार ने महज तीन साल में पूरा कर दिखाए हैं।

आप सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में श्री केजरीवाल ने दावा किया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली में जो 70 साल में काम हुए, उतना उनकी सरकार ने महज तीन साल में कर दिखाया। उन्होंने स्वास्थ्य के अलावा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार, किफायती बिजली और किसानों के लिए बढ़े हुए मुआवजे का भी जिक्र किया।

श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 164 मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार हो चुके हैं और 786 मोहल्ला क्लिनिक बन रहे हैं। इस तरह कुछ महीनों में 950 मोहल्ला क्लीनिक तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा, '70 वर्षों में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दस हजार बेड्स थे, इस साल के अंत तक 3,000 बेड्स और तैयार हो जाएंगे और अगले साल तक 2,500 बेड्स तैयार हो जाएंगे। कुल बेड क्षमता में 30 प्रतिशत इजाफा हुआ है। हम चार साल में पिछले 70 साल के मुकाबले 50% बेड्स बढ़ा देंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य है जहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त में इलाज, दवा, जांच और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भीड़ बहुत ज्यादा है इसलिए सरकार ने अपने खर्च पर निजी अस्पतालों में जांच की सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को दिल्ली के 67 प्राइवेट लैब में जांच की सुविधा दी गई है। इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। इसके अलावा अगर किसी मरीज की किसी सरकारी अस्पताल में एक महीने के भीतर सर्जरी नहीं होती तो वह सरकार की लिस्ट में शामिल 44 निजी अस्पतालों में से किसी में भी सर्जरी करा सकता है। सर्जरी का पूरा खर्च सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके तीन साल के कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 33 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा “ राजधानी में सुपरस्पेशियालिटी और मल्टीस्पेशियालिटी अस्पतालों की संख्या में इजाफा हुआ है और उनकी सरकार ने दिल्ली के लोगों को त्रिस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं जिनमें मोहल्ला क्लीनिक, पालिक्लीनिक और सुपरस्पेशियालिटी केन्द्र तैयार किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानीवासियों के स्वास्थ्य पर दिल्ली सरकार ने 12 प्रतिशत बजट राशि का प्रावधान किया है और शिक्षा के क्षेत्र में एक नए माॅडल की स्थापना की जा रही है।

श्री केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ववर्ती कांग्रेेस सरकार ने 15 वर्षों में मात्र 33 स्कूल खोले थे लेकिन आप सरकार चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने तक 48 स्कूलाें खोले जाने की प्रकिया को पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में 7030 कक्षाओं का निर्माण किया जा चुका है और अभी आठ हजार नई कक्षाओं को बनाने का काम जारी है जिसे इस वर्ष तक पूूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी। अब एक-एक पैसा जनता के विकास पर खर्च हो रहा है। बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कों, फ्लाइओवर्स आदि पर खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन साल में बिजली के बिल में एक पैसे की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही बिजली बिल को आधा कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 20 नए स्कूल और 90 नए रैन बसेरे बनाए गए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद से किसानों को उनकी फसल का सबसे ज्यादा मुआवजा भी दिल्ली की सरकार ने दिया। गौरतलब है कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it