कश्मीर: विस्फोट में घायल बालक की मौत
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ वाली जगह रिपीट मुठभेड़ वाली जगह गोला फटने से घायल 10 वर्षीय बालक की आज उपचार के दौरान मौत हो गयी।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चाईगुंड गांव में पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ वाली जगह रिपीट मुठभेड़ वाली जगह गोला फटने से घायल 10 वर्षीय बालक की आज उपचार के दौरान मौत हो गयी।
शोपियां जिले में 24 जनवरी को घेराव और तलाशी अभियान को बाधित करने की कोशिश करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के दौरान सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी थी और दो लड़कियां घायल हो गयी थीं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया जिले के चाईगुड गांव में 25 जनवरी को गोला फटने से 10 वर्षीय मुशर्रफ फय्याज गंभीर रूप से घायल हो गया था।
24 फरवरी को सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया था और मलबा हटाने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया।
विस्फोट में घायल बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे एस के इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस भेजा गया। एक सप्ताह तक जीवन से संघर्ष करने के बाद आज सुबह उसकी मौत हो गयी।
जिले में 27 जनवरी को सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया था।
उस युवक की बुधवार को मौत हो गयी थी।हालांकि सेना ने कहा प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने पर सेना ने अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी। प्रदर्शनकारियों के पथराव में सात जवान भी घायल हो गये थे।


