कश्मीर : पथराव में 5 वर्षीय बच्चा घायल
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में अलगावादियों द्वारा बंद के अह्वान के बाद वाहनों पर किए जा रहे पथराव में एक पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में अलगावादियों द्वारा बंद के अह्वान के बाद वाहनों पर किए जा रहे पथराव में एक पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "पुलवामा में पाहू पुल के पास वाहनों पर किए जा रहे पथराव में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।" उन्होंने कहा कि बंद के आह्वान के बाद कुछ लोगों ने पुलवामा-श्रीनगर मार्ग को बंद कर दिया था।
पुलिस ने कहा, "पत्थरबाज सड़क पर चल रहे निजी और सरकारी वाहनों पर पत्थरबाजी कर रहे थे। पीड़ित नाबालिग की पहचान गंगू पुलवामा के रियाज अहमद मलिक के बेटे सिफ्ती हैदर के रूप में हुई है। पांच वर्षीय बच्चा सिर पर पत्थर लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया।"
अधिकारी ने कहा, "घायल बच्चे को इलाज के लिए पुलवामा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे श्रीनगर के एसएचएचएस अस्पताल भेज दिया गया।"
पूलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पत्थरबाजों को वहां से भगाया।


