बस ट्राले की टक्कर, एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले में राजमार्ग संख्या 58 पर सुबह राजस्थान परिवहन निगम की एक बस और ट्रॉले की टक्कर में बस चालक की मौके पर मौत हो गई

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले में राजमार्ग संख्या 58 पर सुबह राजस्थान परिवहन निगम की एक बस और ट्रॉले की टक्कर में बस चालक की मौके पर मौत हो गई तथा बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन सिंह ने बताया कि सुबह करीब चार बजे राजस्थान के जालौर से हरिद्वार जा रही राजस्थान परिवहन निगम की बस जिले के थाना मुरादनगर क्षेत्र में एन एच 58 पर वर्धमान पुरम इलाके में एक ट्रक ट्राले से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बस चालक समेत 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने बस के चालक मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने बताया इस हादसे में करीब 20 से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आई है तथा इतने ही यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस बस के परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बस के चालक को नींद आ गई जिसके कारण दुर्घटना हुई।
ई रिक्शा और स्कूटी की टक्कर, चालक घायल
थाना विजय नगर क्षेत्र के संतोष कॉलेज के पास दोपहर एक स्कूटी ओर ई रिक्शा में सड़क पर यूटूर्न लेते समय आपस दोनों वाहनों की टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी सवार की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और युवक चोटिल हो गया।
लोगो का कहना है कि ई रिक्शा चालक सवारी बैठाने को लेकर बीच सड़क पर कही भी रोक देते है जिससे पीछे आरहे वाहन से टक्कर होने की संभावना लगी रहती है।
गाजियाबाद में हजारों में ई रिक्शा बिना किसी परमिट के सड़कों पर दौड़ रहे है जिनको नाबालिग बच्चे चला रहे है जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटना बढ़ रही है। विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हमारे इस सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं है।


