बिहार में जदयू के विधायक सरफराज अहमद ने दिया इस्तीफा
बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड के जोकीहाट से विधायक सरफराज अहमद ने आज विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

पटना। बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड के जोकीहाट से विधायक सरफराज अहमद ने आज विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।
अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद अहमद बताया कि उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह राजद में शामिल होंगे तब उन्होंने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि इसका फैसला उनके क्षेत्र की जनता करेगी।
गौरतलब है कि श्री अहमद के पिता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमउद्दीन के निधन के कारण अररिया लोकसभा क्षेत्र की सीट रिक्त हो गयी है।
इस सीट के लिए 11 मार्च को उप चुनाव होना है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि श्री अहमद ने राजद की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जदयू से इस्तीफा दिया है।


