जयराम पांगी ने बीजेपी का दामन थामा
कोरापुट के पूर्व सांसद जयराम पांगी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया
भुवनेश्वर। कोरापुट के पूर्व सांसद जयराम पांगी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने मार्च में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। पांगी तथा उनके सैकड़ों समर्थक केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
जनजाति समुदाय के नेता ने कहा, "भाजपा में शामिल होने से पहले मैंने कोई शर्त नहीं रखी थी। मुझे किस पद पर रखा जाएगा, इसका फैसला पार्टी करेगी।" बीजद से निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पांगी ने कहा, "मैं बीजद में एक अनुशासित कार्यकर्ता था और कभी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहा। आश्चर्य होता है कि मुझे निलंबित क्यों किया गया?"
कोरापुट के पूर्व सांसद ने कहा कि बीजद बीजू पटनायक की विचारधारा के खिलाफ चल रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पिता थे।पांगी ने कहा, "मेरी 40 साल की मेहनत पर पानी फेरने में बीजद ने 40 सेकंड का वक्त भी नहीं लिया।"
वहीं, धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि पांगी के भाजपा में शामिल होने से ओडिशा के जनजातीय इलाकों में पार्टी को मजबूती मिलेगी।इस बीच, बीजद सांसद बैजयंत पांडा ने पांगी तथा अन्य के भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी में नाराजगी बढ़ रही है, क्योंकि मंत्रिमंडल में हालिया फेरबदल में कई जिलों को तवज्जो नहीं दी गई।
पांडा ने ट्वीट किया, "एक कल गया, दूसरा आज। यहां तक कि पिछले सप्ताह मुझे भी चेतावनी दी गई, जिसका मैंने विरोध किया। कई तबकों को प्रतिनिधित्व नहीं है और हर ओर नाराजगी है।"उल्लेखनीय है कि जाजपुर जिले के युवा बीजद नेता अमर नायक सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए थे।


