ईरान यमन में विद्रोहियों को मिसाइल मुहैया करा रहा है: निकी हेली
अमेरिका ने ईरान पर यमन के हाउती विद्रोहियों को मिसाइल मुहैया कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का भी उल्लंघन कर रहा है

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान पर यमन के हाउती विद्रोहियों को मिसाइल मुहैया कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का भी उल्लंघन कर रहा है।
"The fight against Iranian aggression is the world’s fight... This missile was used to attack an international civilian airport in Saudi Arabia. Just imagine if this missile had been launched at Dulles Airport or JFK, or the airports in Paris, London, or Berlin." pic.twitter.com/Vilau7VpHq
— Nikki Haley (@nikkihaley) December 14, 2017
संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की प्रतिनिधि निकी हेली ने रिपोर्टरों को गत महीने रियाद एयरपोर्ट के पास गिरी एक बैलेस्टिक मिसाइल के अवशेषों को दिखाया। उन्होंने कहा, “इस पर मेड इन ईरान के स्टीकर भी हो सकते थे।” उन्होंने यह भी कहा कि ईरान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहा है।
.@nikkihaley: "The Iranian regime cannot be allowed to engage in its lawless behavior any longer." pic.twitter.com/8qyjug9YOe
— Fox News (@FoxNews) December 14, 2017
ईरान हालांकि हूती विद्रोहियों को हथियार देने से इनकार करता रहा है। ईरान के मुताबिक ये दावे गैरजिम्मेदार, उकसाने वाले और विध्वंसक प्रवृत्ति के हैं।
हाउती विद्रोही 2015 से ही यमन सरकार का समर्थन करने वाली सऊदी अरब की अगुवाई वाली गठबंधन सेना से संघर्ष कर रहे हैं।


