संगीतकार एवं समाजसेवी टी एम कृष्णा को इंदिरा गांधी एकता पुरस्कार
कर्नाटक शैली के प्रसिद्ध संगीतकार एवं समाजसेवी टी एम कृष्णा को राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए 31 अक्टूबर को तीसवां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा

नई दिल्ली। कर्नाटक शैली के प्रसिद्ध संगीतकार एवं समाजसेवी टी एम कृष्णा को राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए 31 अक्टूबर को तीसवां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां एक समारोह में श्री कृष्णा को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।
पुरस्कार के तहत दस लाख रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। कांग्रेस ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में इस पुरस्कार की शुरूआत की थी। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान किया है।
इससे पहले जिन व्यक्तियों और संस्थाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, उनमें रामकृष्ण मिशन के स्वामी रंगानाथानंद, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती अरुणा आसफ अली, कर्नाटक शैली की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती एम एस सुब्बुलक्ष्मी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (मरणोपरांत), पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम और डॉ शंकर दयाल शर्मा, जाने माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल, सुप्रसिद्ध लेखिका महाश्वेता देवी, फिल्म गीतकार जावेद अख्तर, संगीतकार ए आर रहमान और रामकृष्ण मिशन, जाने माने फिल्म निर्देशक एवं गीतकार गुलजार, प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन आदि प्रमुख हैं।


