Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारत सीरीज जीत के सातवें आसमान पर

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 337 रन बनाए

भारत सीरीज जीत के सातवें आसमान पर
X

कानपुर। रोहित शर्मा (147) और कप्तान विराट कोहली (113) के विस्फोटक शतकों और दोनों के बीच हुई दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की विशाल भागीदारी के बाद यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के निर्णायक मौकों पर सटीक प्रहारों से भारत ने रविवार को यहां तीसरे और अाखिरी एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली ।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 337 रन बनाए और रोमांचक उतार चढ़ाव से गुजरते हुए मेहमान टीम को सात विकेट पर 331 रन पर रोककर लगातार सातवीं द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम कर ली।

भारत ने विशाल स्कोर बनाया लेकिन न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का जबरदस्त ढंग से पीछा करते हुए भारत के माथे पर पसीना ला दिया। आखिर बुमराह ने निर्णायक गेंदबाजी की और भारत को जीत दिला दी। बुमराह ने 47 रन पर तीन विकेट लिए और एक रन आउट किया।

मैच एक समय न्यूजीलैंड के हाथ में जाता दिखाई दे रहा था लेकिन अंतिम ओवरों में बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन वापसी की। भुवनेश्वर ने 47 वें ओवर में हेनरी निकोल्स को यॉर्कर पर बोल्ड किया। भुवनेश्वर को उनके शुरुआती ओवरों में काफी मार पड़ी थी लेकिन इस विकेट से उन्होंने भारत के लिए उम्मीदें जगा दीं।

48 वें ओवर में भारत को सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी। 65 रन बना चुके टॉम लाथम रन लेने के लिए भागे। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने थ्रो बुमराह की तरफ फेंका और बुमराह ने सीधे थ्रो से विकेट बिखेर दिए। यह रन आउट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे और गेंद बुमराह के हाथों में थी। उन्होंने चौथी गेंद पर मिशेल सेंटनर को आउट किया। 50 ओवर समाप्त होने पर भारतीय खिलाड़ी जीत की ख़ुशी में उछल पड़े। वाकई यह एक रोमांचक और जबरदस्त जीत थी।

न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने 75 , कप्तान केन विलियम्सन ने 64 , रोस टेलर ने 39 , लाथम ने 65 और निकोल्स ने 37 रन बनाए। बुमराह के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 47 रन पर दो विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भुवनेश्वर ने 92 रन लुटाकर एक विकेट लिया।

इससे पहले भारतीय पारी में रोहित और विराट ने शानदार शतक ठोके। मैन ऑफ द मैच रोहित ने 138 गेंदों पर 147 रन की पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाए जबकि कप्तान विराट ने 106 गेंदों पर 113 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया। रोहित का 171 वनडे में यह 15वां शतक था। कप्तान विराट ने अपना 32वां शतक जड़ा और अपनी पारी के दौरान सबसे तेज़ 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली।

भारत की सलामी जोड़ी रोहित और शिखर धवन ने आक्रामक शुरूआत की मगर इस बीच शिखर (14) पारी के सातवें ओवर में तेज गेंदबाज टिम साउदी की बाहर जाती गेंद को उड़ाने के प्रयास में मिड विकेट पर खड़े केन विलियम्स को कैच थमा बैठे। इस समय भारत के स्कोरबोर्ड पर महज 29 रन आए थे।

बाद में क्रीज पर आए विराट ने एक छोर पर आक्रामक रूख अख्तियार किये रोहित का भरपूर साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने मेहमान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए दर्शक दीर्घा को गरमा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में टीम का स्कोर 100 पर पहुंचाया। कीवी कप्तान ने खतरनाक साबित हो रही इस जोड़ी को तोड़ने के लिए गेंदबाजी में तेजी से बदलाव किये मगर भारतीय जाबांजों के आग बरसाते बल्लों ने केन के अरमानों का राख कर दिया।

इस बीच रोहित ने एक दिवसीय मैचों में करियर का 15वां शतक 106 गेंदे खेलकर पूरा किया। कीवी टीम के खिलाफ यह उनका पहला एक दिवसीय शतक था। उधर दूसरे छोर पर विराट ने उनका भरपूर साथ देते हुए अपनी चाल और तेज कर दी और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिये 200 रन महज 187 गेंदो पर जुटा लिये।

विशाल स्कोर की ओर बढ रही भारतीय टीम को हालांकि एक झटका लगा जब रोहित फिरकी गेंदबाज मिशेल सैंटनेर की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री के नजदीक टिम साउदी के हाथों लपके गये। रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 138 गेंदो का सामना किया और 18 चौके और दो छक्के जड़े।

रनों की रफ्तार बरकरार रखने की कवायद के तहत हरफनमौला हार्दिक पांड्या को ऊपर भेजा गया। मगर यह फैसला नही जम सका। पांड्या मात्र आठ रन के निजी स्कोर पर मिशेल को अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए।

उधर,जबरदस्त फार्म पर चल रहे विराट ने एक छोर पर डट कर महज 96 गेंदो में अपने करियर का 32वां शतक पूरा किया। विराट मैन ऑफ द सीरीज रहे। दूसरे छोर पर धोनी (25) के साथ उन्होंने रनों की रफ्तार में इजाफे का भरपूर प्रयास किया अौर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया लेकिन इस बीच कोहली ने अपनी एकाग्रता खोई जिसके फलस्वरूप वह टिम साउदी की गेंद पर सीमारेखा के पास केन विलियम्स के हाथों लपके गए। विराट ने आउट होने से पहले 106 गेंद खेलकर नौ चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया।

विराट के आउट होने के बाद मैच फिनिशर के तौर पर विख्यात धोनी ने रनों की गति को प्रभावित नहीं होने दिया। केदार जाधव के साथ मिलकर उन्होंने कीवी खिलाड़ियों को व्यस्त रखा। पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हालांकि धोनी के अभियान का अंत हुआ जब वह 25 के निजी स्कोर पर एडम मिल्ने के शिकार बने। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जाधव भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ट्रेंट बोल्ट को 10 ओवर में 81 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला जबकि साउदी ने 66 रन पर दो विकेट, मिल्ने ने 64 रन पर दो विकेट और मिशेल सेंटनर ने 98 रन पर दो विकेट लिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it