अवैध शराब खपाने पैकेजिंग मशीन में तैयार किया जा रहा था पाउच
मेले में अवैध रूप से शराब परोसने के लिए साजिश के तहत शराब निर्माण से लेकर पाउच पैकिंग मशीन के साथ बड़े पैमाने पर की गई तैयारी का भण्डाफोड़ करने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार
जांजगीर। मेले में अवैध रूप से शराब परोसने के लिए साजिश के तहत शराब निर्माण से लेकर पाउच पैकिंग मशीन के साथ बड़े पैमाने पर की गई तैयारी का भण्डाफोड़ करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। जहां से पैकिंजिंग मशीन के अलावा 24 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
धार्मिक नगरीय के रूप में पहचान वाले शिवरीनारायण में शराब बिक्री प्रतिबंधित है। जिसके चलते यहां आसपास के दुकानों से अवैध शराब लाकर बेचे जाने का धंधा अरसों से फल-फूल रहा है। हद तो तब हो गई, जब मेला नजदीक आते ही अवैध कच्ची शराब को तैयार कर अलग-अलग साईज के पॉलीथिन पाउच में पैंक कर बेचने का कारखाना ही यहां से दो किमी दूर खरौद में तैयार किया गया था। पुलिस को इसकी सूचना मुखबीर से मिलने पर दबिश की कार्रवाई की गई।
यह मामला जिले के खरौद नगर का है। इस मामले में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबिश कार्रवाई किया और खाल्हेपारा खरौद निवासी चंद्रहास पिता स्व. शत्रुहन यादव उम्र 34 वर्ष के घर पीछे बने यार्ड में विभिन्न साईज की पॉलीथिन में पैकिंग युक्त कच्ची महुआ शराब जब्त किया है, जिसे आरोपी द्वारा माघी मेला शिवरीनारायण में बेचने के लिए अलग-अलग साईज में बनाया गया था। इस दौरान आरोपी से कुल 24 लीटर मूल्य 24 सौ रूपए, पैकिंग करने की मशीन जब्त हुआ है, वहीं आरोपी शत्रुहन यादव के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई करते हुये उसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दी गई है। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक देवांश सिंह राठौर, उपनिरीक्षक एचआर सिदार सहित आरक्षक शामिल रहे।


