Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू- कश्मीर में आईईडी विस्फोट, 4 पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में शनिवार को हुए विस्फोट (आईईडी) में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए।

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में शनिवार को हुए विस्फोट (आईईडी) में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए।
More #visuals from Baramulla where 4 Policemen have lost their lives after an IED blast by terrorists in Sopore #JammuAndKashmir pic.twitter.com/BLybHzhaFl
— ANI (@ANI) January 6, 2018
पुलिस ने बताया कि शक्तिशाली आईईडी विस्फोट सोपोर के बाजार में हुआ, इलाके को तुरंत घेर लिया गया। वहीं, अलगाववादियों ने शनिवार को विरोध के तौर पर बंद का और मार्च निकालने का आह्वान किया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल को अस्पताल भेजा गया है। तलाशी अभियान जारी है। सोपोर में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते पहले से ही सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
Next Story


