कांग्रेस के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा में आज कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित करनी पड़ी जिससे शून्यकाल नहीं हो सका।

नयी दिल्ली। राज्यसभा में आज कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित करनी पड़ी जिससे शून्यकाल नहीं हो सका।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने विधायी कामकाज निपटाने के बाद जैसे ही शून्यकाल शुरू करना चाहा कांग्रेस की शैलजा कुमारी अपनी जगह पर खड़ी होकर जोर जोर से कुछ कहने लगी। उनके साथ कांग्रेस की अन्य महिला सदस्य भी कुछ बोल रही थी । पार्टी के अन्य सदस्य भी अपनी जगहों पर खड़े थे।
समाजवादी पार्टी की जया बच्चन भी कुछ कहने की अनुमति मांग रही थी। हालाकि शोर शराबे के कारण यह स्पष्ट नहीं सुना जा सका कि सदस्य क्या मुद्दे उठा रहे थे।
सभापति ने सदस्यों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि अभी शून्यकाल के मुद्दे उठाये जायें। लेकिन सदस्यों ने उनकी अपील पर ध्यान नहीं दिया।
सभापति ने कहा कि वह इस स्थिति में सदन नहीं चला सकते और उन्हें कार्यवाही स्थगित करनी पडेगी। विपक्षी सदस्यों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते नायडू ने सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी।
इसी बीच सपा के नरेश अग्रवाल ने मालदीव में राजनीतिक संकट का मामला उठाते हुए कहा कि उन्होंने कल भी इस मुद्दे पर नोटिस दिया था और आज भी वह कह रहे हैं कि चीन ने मालदीव में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है। भारत का इस मामले में क्या दृष्टिकोण है।
इस पर नायडू ने कहा कि अभी विदेश मंत्री विदेश यात्रा पर हैं और उनके आज शाम लौटने की संभावना है तथा उनके आने के बाद इस मुद्दे पर बात हो सकती है।


