कम्प्युटर परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लेकर पास होने वाले प्रशिक्षुओं को किया गया सम्मानित
दल्लीराजहरा,26 फरवरी। एमआईएसटी कम्प्युटर प्रशिक्षण संस्था का वार्षिक उत्सव समारोह स्थानी सिटीजन क्लब में संपंन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कांशीराम निषाद द्वारा आधुनिक युग में युव

दल्लीराजहरा। एमआईएसटी कम्प्युटर प्रशिक्षण संस्था का वार्षिक उत्सव समारोह स्थानी सिटीजन क्लब में संपंन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कांशीराम निषाद द्वारा आधुनिक युग में युवाओं के कम्प्युटर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया।
आयोजित समारोह में संस्था द्वारा आयोजित कम्प्युटर परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लेकर पास होने वाले प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि कांशीराम निषाद के हाथों पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का युग कम्प्युटर का युग है इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है।
आज सभी शासकीय एवं निजी संस्थाओं में,बैंकों,व्यापारों के अलवा अन्य सभी क्षेत्रों में हर कार्य कम्प्युटरीकृत व ऑनलाईन के माध्यम से हो रहा है। कम्प्युटर का ज्ञान रखने वाले युवाओं को कहीं न कहीं रोजगार अवश्य मिल जायेगा अत: सभी छात्रों एवं युवाओं को कम्प्युटर के कोर्स का ज्ञान होना आवश्यक है।
इस अवसर पर एमआईएसटी कम्प्युटर प्रशिक्षण संस्था के छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मनोरंजन किया गया।


