हरियाणा : बुजुर्ग पत्रकारों के लिए पेंशन लागू
हरियाणा सरकार ने अपने तीन साल पूरे होने पर आज राज्य में बुजुर्ग पत्रकारों के लिए पेंशन याेजना लागू कर दी

पंचकूला। हरियाणा सरकार ने अपने तीन साल पूरे होने पर आज राज्य में बुजुर्ग पत्रकारों के लिए पेंशन याेजना लागू कर दी। योजना के तहत बुजुर्ग पत्रकारों को दस हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां एक सम्मान समारोह में नौ बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन दस्तावेज प्रदान कर किए।
पेंशन दस्तावेज प्राप्त करने वाले पत्रकार सर्वश्री एनएस परवाना, वीपी प्रभाकर, एनएस मलिक, गाेविंद ठुकराल, केबी पंडित, सुरिंदर खुल्लर, रमेश गौतम, अनिल पुरी और विनोद गुप्ता हैं।
योजना के अनुसार राज्य के न्यूनतम पांच वर्ष की मान्यताप्राप्त तथा पत्रकारिता में 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले पत्रकार 60 वर्ष की आयु पूरा होने पर पेंशन प्राप्त करने के पात्र होंगे।
श्री खट्टर ने इस मौके पर कहा कि उन्हाेंने पत्रकारों से पेंशन योजना, कैशलैस मेडिकल योजना, बीमा योजना तथा सभी जिला मुख्यालयों पर मीडिया सेंटर बनाने का वादा किया था और सरकार सभी पांचों वादे सरकार पूरे करने जा रही है। इनमें से पेंशन योजना आज शुरू कर दी गई है।
मेडिकल और बीमा योजना पर काम अंतिम चरण में है तथा एक नवंबर को हरियाणा दिवस पर इनकी भी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच जिला मुख्यालयों पर मीडिया सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं तथा शेष जिलों में यह प्रक्रिया जारी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने भी पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन लागू नहीं किया था।


