Begin typing your search above and press return to search.
गुजरात: 64 लाख की अवैध शराब बरामद
गुजरात में होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आज नियमित जांच के दौरान एक ट्रक से 64 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद

अहमदाबाद। गुजरात में होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आज नियमित जांच के दौरान एक ट्रक से 64 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की गयी और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद शहर के वटवा क्षेत्र में असलाली राजमार्ग पर खुफिया सूचना के आधार पर सुबह एक ट्रक से अवैध शराब की 13 हजार 928 बोतलें बरामद की गयी।
जब्त की गयी शराब की कीमत 64 लाख 27 हजार 500 रुपये आंकी गयी है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।
Next Story


