Top
Begin typing your search above and press return to search.

गीता महोत्सव में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा है कि राम रहीम मामले में हरियाणा सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया है

गीता महोत्सव में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज
X

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा है कि राम रहीम मामले में हरियाणा सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया है।

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 25 नंवबर से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महोत्सव का शुभारंभ भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करेंगे। राष्ट्रपति गीता यज्ञ, गीता पूजन समारोह में शिरकत करेंगे और इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मोरीशॅस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सहित कई विशिष्टअतिथि कुरूक्षेत्र पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के परिसर में लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार को भी उद्घाटन करेंगें। श्री खट्टर ने बताया कि इस वर्ष इस महोत्सव में 25 से 30 लाख भाग लेने की संभावना हैं जबकि पिछले वर्ष 2016 में लगभग 20 लाख लोगों ने इस महोत्सव में भाग लिया था। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष गीता महोत्सव में 35 देशों ने भाग लिया और इस वर्ष 35 से ज्यादा देशों के भाग लेने की संभावना है। इस वर्ष महोत्सव कुरुक्षेत्र में 17 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक मनाया जायेगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अन्तराष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का भी उद्घाटन किया जायेगा। यह अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी 25 नवम्बर से निरन्तर तीन दिन तक चलेगी। संगोष्ठी का समापन पुरुषोतमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर पर आयोजित संत सम्मेलन के साथ होगा, जिसमें देश के प्रख्यात संत महात्मा एवं ज्ञानीजन उपस्थित होकर इस समारोह की गरिमा बढ़ायेगें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विशाल शिल्प एवं सरस मेले में राष्ट्रीय एव अन्तरराष्ट्रीय ख्याति के कलाकारों एवं शिल्पियों का महाकुंभ महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण होगा, इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा ब्रह्मसरोवर पर भव्य प्रर्दशनियों का आयोजन, रंगोली, चित्रकला एवं छायाचित्रण प्रतियोगितांए, गीता पुस्तक मेला, हरियाणा के विकास एवं उन्नति विषयक प्रदर्शनियांए मैराथन दौड़ इस उत्सव के मुख्य कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीता जयन्ती के दिन अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा राधा रास बिहारी की प्रस्तुति विशेष आकर्षण होगी।

गीता महोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर रात्रि में विशेष प्रकाश व्यवस्था व ब्रह्मसरोवर पर प्रतिदिन महाआरती का प्रमुख आकर्षण होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it