न्यायपालिका पर पूरा भरोसा, समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील: लालू
करोड़ों रुपये के चारा घोटाला के एक मामले में अदालत के आज आने वाले फैसले से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने समर्थकों से शांति बनाये रखने के लिये अपील करते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

रांची। करोड़ों रुपये के चारा घोटाला के एक मामले में अदालत के आज आने वाले फैसले से पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने समर्थकों से शांति बनाये रखने के लिये अपील करते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
यादव ने आज यहां कहा, “ मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि चारा घोटाला के नियमित मामले 64ए/96 में उन्हें न्याय मिलेगा।” उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला जो भी हो लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश से उखाड़ कर रहेंगे । उन्होंने कहा कि पूरे बिहार तथा देश की जनता उनके पक्ष में खड़ी है। वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अदालत का फैसला जो भी हो, इसका राजद पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा और उनकी पार्टी भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
सिंह ने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा भरोसा है। लालू यादव लोगों के दिलों में बसते है और लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। जितनी बार राजद पर हमला हुआ है पार्टी और भी मजबूत होकर उभरी है । उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट है और अदालत के फैसले से पार्टी की एकता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।


