पटाखे फोड़ने को लेकर खरगोन में उपद्रव
मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न इलाकों में पटाखे फोड़ने के उपरांत हुए विवाद तथा अफवाहों को लेकर दो समुदायों में संघर्ष होने के चलते चार पुलिसकर्मियों समेत 10 लोग घायल हो गए

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न इलाकों में पटाखे फोड़ने के उपरांत हुए विवाद तथा अफवाहों को लेकर दो समुदायों में संघर्ष होने के चलते चार पुलिसकर्मियों समेत 10 लोग घायल हो गए।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डी कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि कल अपरान्ह पड़वा के पर्व के चलते पशुधन को घुमाने और पटाखे फोड़ने की परंपरा समाप्त होने के उपरांत भावसार मोहल्ले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर पटाखे से लगने के बाद कुछ लोगों ने इकट्ठे होकर पथराव कर दिया।
पुलिस ने तत्काल स्थिति पर काबू पाया, लेकिन थोड़ी देर बाद अफवाहों के चलते उन्हें स्थिति बिगड़ी और गौशाला रोड, भावसार मोहल्ला, इस्लाम पुरा, मोहन टॉकीज आदि क्षेत्रों में भी पथराव की छुटपुट घटनाएं हुई। इस दौरान पुलिस के वाहन समेत आम नागरिकों के वाहनों को भी क्षति पहुंचाई गई। मोहन टॉकीज क्षेत्र में कुछ लोग धरना देकर भी बैठ गए, उनसे ज्ञापन लेकर स्थिति को संभाला गया ।
एसपी के अनुसार अफवाहों के चलते कुछ घरों में पथराव की भी घटनाएं हुई, लेकिन स्थिति को कल रात्रि ही नियंत्रण में कर लिया गया था।
पुलिस ने 12 प्रकरण दर्ज कर 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा कई व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।
श्री चक्रवर्ती ने बताया कि कल की घटनाओं के चलते चार पुलिसकर्मियों समेत 10 लोग भी घायल हुए हैं। जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है। इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय शर्मा ने बताया कि खरगोन में पर्याप्त अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा कि अफवाहों के चलते कुछ जगह अप्रिय स्थिति बनी, किंतु अब 25 से अधिक लोग सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में चिन्हित कर लिए गए हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।


