परिवार के चार सदस्यों को बेहोश कर बुजुर्ग मां और बेटे पर जानलेवा हमला
चार लोगों को बेहोश कर 75 साल की महिला और उसके बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा करने का मामला सामने आया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है

नई दिल्ली। चार लोगों को बेहोश कर 75 साल की महिला और उसके बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा करने का मामला सामने आया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामला उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है, वहींपुलिस आपसी रंजिश, लूट एवं अवैध संबंध के कोणों के तहत मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक भलस्वा गांव में नारायणी देवी अपने दो बेटों और उनके परिवार के साथ रहती हैं। दोनों बेटे अनूप और टीटू का आजादपुर सब्जी मंडी में ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। सोमवार रात को पूरा परिवार सोया हुआ था। सुबह करीब पांच बजे जब रिश्तेदार आए तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है। जब वे घर में घुसे तो देखा कि ड्राइंग रूम में अनूप और नारायणी देवी घायल हालत में पड़े हैं। बुजुर्ग महिला के गले पर और अनूप के पेट पर धारदार हथियार से वार किया गया था।
इसके बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
जब पुलिस मकान के अंदर गई तो देखा कि एक कमरे में टीटू और उसकी पत्नी अंजू बेहोश पड़ी है। वहीं दूसरे कमरे में अनूप की पत्नी मीनाक्षी और बेटा रजत बेहोश थे। हालांकि उनकी बेटियां भावना एवं कनिष्का अन्य कमरे में सो रही थीं और उन्हें बेहोश नहीं किया गया था।
पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर नारायणी देवी और अनूप का आईसीयू में इलाज चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद चारों सदस्यों को छुट्टी दे दी गई।
परिवार के नजदीकी रिश्तेदार के बेटी की शादी इसी घर से होनी है। इसलिए घर में चहल पहल काफी थी। इसी वजह से अक्सर घर का दरवाजा खुला रह जाता था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने दरवाजा खुला होने का फायदा उठाकर घर में प्रवेश किया। पहले हमलावरों ने घर के अन्य सदस्यों को बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर बेहोश किया और फिर मां बेटे पर हमला किया।


