पांच टन प्लास्टिक थैलियों को किया जब्त, भंडारण पर पड़ेंगे छापे
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद दिल्ली में 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक थैलियों पर लगे प्रतिबंध कोलागू करने के लिए सरकार ने तैयारियों को तेज कर दिया है

नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद दिल्ली में 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक थैलियों पर लगे प्रतिबंध कोलागू करने के लिए सरकार ने तैयारियों को तेज कर दिया है। आज पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रतिबंध के फैसले को लागू करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की व प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 16 अगस्त को निर्णय लिया गया है कि सभी स्थानीय निकायों, जिला मजिस्ट्रेट्स और डीपीसीसी, एनजीटी के आदेशों का पालना सुनिश्चित करेंगे। जिन लोगों के कब्जे या उपयोग में प्लास्टिक की थैलियां मिलेंगी उस पर पांच हजार रूपए का जुर्माना तुरंत किया जाएगा।
श्री हुसैन ने प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता में एनजीटी के आदेश को प्रचारित भी किया जाए और इसके लिए विभिन्न समाचार पत्रों में नोटिस दिए जाएं। डीपीसीसी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पांच टीम का गठन निरीक्षण दौरे शुरू कर दिए हैं व पांच मिट्रिक टन प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए हैं।
इमरान हुसैन ने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित तौर पर निरीक्षण जारी रखें व इसके लिए विभिन्न निगम, राजस्व विभाग से भी सहयोग लिया जाए।


