झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर पटरी में मिला फाल्ट, बड़ा हादसा टला
उत्तर प्रदेश में झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर आज सुबह पटरियों की जांच कर रही रेलवे टीम को नंदखास के पास पटरी में फाल्ट का समय रहते पता चलने से बडा हादसा टल गया।

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर आज सुबह पटरियों की जांच कर रही रेलवे टीम को नंदखास के पास पटरी में फाल्ट का समय रहते पता चलने से बडा हादसा टल गया।
टीम को इस फाल्ट का पता चलते ही इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और झांसी इंटरसिटी को रूकवाया गया।पटरी की मरम्मत कर रेल यातायात को सुचारू किया गया।
झांसी मंडल रेलवे प्रबंधक ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के चलते पटरियों में फाल्ट आ जाते हैं।
ऐसे हालात में कर्मचारियों की जिम्मेदारी काफी बढ जाती है।
उन्होंने कहा ‘‘ हमारे कर्मचारियों ने जिम्मेदारी को बखूबी संभालते हुए समय रहते सूचना प्रसारित की और तुरंत ही आने वाली ट्रेन को रूकवाया गया और मार्ग की मरम्मत कर यातायात बहाल कराया गया।
’’
गौरतलब है कि पिछले हादसों से सीख लेते हुए रेलवे ने पटरियों की जांच के लिए नियमित पेट्रोलिंग का काम शुरू किया है और इसके चलते एक बडा हादसा होने से बच गया।


