देवरिया में पिता-पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या
उत्तर प्रदेश में देवरिया के एकौना क्षेत्र में कल मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने बाप-बेटे की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी

देवरिया । उत्तर प्रदेश में देवरिया के एकौना क्षेत्र में कल मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने बाप-बेटे की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एकौना इलाके के बिशुनपुर बगही गांव निवासी योगेंद्र सिंह (48) गांव में होली खेलने निकले थे। इसी बीच वहां रिश्तेदारी में होली खेलने कुछ लोग लक्जरी वाहन से आ रहे थे। उनके वाहन की चपेट में आने से लोग बाल-बाल बचे।
इस दौरान योगेंद्र ने वाहन चालक को पकड़ लिया। इसे लेकर रिश्तेदारों और गांव के लोगों में विवाद हो गया।
आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। बाद में वाहन चालक और रिश्तेदार ग्रामीणों को धमकी देते हुए फरार हो गए।
शाम के समय योगेंद्र अपने बेटे राजन सिंह (24) के साथ होली खेलने दूसरे गांव जा रहा था। हवली और करहकोल गांव के बीच चौराहे पर उसी लग्जरी वाहन से पहुंचे कुछ लोगों ने पिता-पुत्र पर चाकुओं से हमला कर दिया और फरार हो गए।
दोनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
घायल राजन को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है जहां उसकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


