'फतेहपुर अटवा हाल्ट’ स्टेशन का उद्घाटन चार मार्च को किया जायेगा
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी मंडल के छपरा जं.-औंड़िहार रेल खण्ड के शाहबाज कुली एवं गाजीपुर घाट स्टेशनों के बीच ’फतेहपुर अटवा हाॅल्ट’ स्टेशन का उद्घाटन चार मार्च को किया जायेगा

गोरखपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी मंडल के छपरा जं.-औंड़िहार रेल खण्ड के शाहबाज कुली एवं गाजीपुर घाट स्टेशनों के बीच ’फतेहपुर अटवा हाॅल्ट’ स्टेशन का उद्घाटन चार मार्च को किया जायेगा जिसके बाद चार मार्च से फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का ठहराव होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 06.57 बजे पहुॅचकर 06.58 बजे प्रस्थान करेगी।
55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 11.37 बजे पहुॅचकर 11.38 बजे प्रस्थान करेगी।
75103 फेफना जं.-वाराणसी सिटी डेमू सेवा गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 14.30 बजे पहुॅचकर 14.31 बजे प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 07.26 बजे पहुॅचकर 07.27 बजे प्रस्थान करेगी।
55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 15.02 बजे पहुॅचकर 15.03 बजे प्रस्थान करेगी।
75104 वाराणसी सिटी-फेफना डेमू सेवा गाड़ी फतेहपुर अटवा हाॅल्ट स्टेशन पर 11.26 बजे पहुॅचकर 11.27 बजे प्रस्थान करेगी।


