फर्रुखाबाद: खड़े ट्रक से टकरायी मोटरसाइकिल, तीन युवकों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के राजेपुर क्षेत्र में आज सड़क के किनारे खडे ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराने से तीन युवकों की मृत्यु हो गयी

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के राजेपुर क्षेत्र में आज सड़क के किनारे खडे ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराने से तीन युवकों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहजहांपुर में अल्लागंज क्षेत्र के नौगवां गांव निवासी सुमित सिंह (22) अपने चाचा के पुत्र आकाश सिंह (20) और एक अन्य युवक गौटिया निवासी देव प्रताप सिंह (21) के साथ मोटरसाइकिल से मोहम्मदाबाद कोतवाली कस्बे में एक शादी समाराेह में शामिल हाेकर तड़के वापस लौट रहे थे।
इस बीच, ग्राम चाचूपुर जमा मोड़ के पास उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकरायी।
हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये।
घायलों को डा़ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने आकाश और देव प्रताप को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित को सैर्फई रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि सैफई ले जाते समय रास्ते में सुमित की भी मृत्यु हो गयी।


