विख्यात वैज्ञानिक सीएनआर राव को वोन हिप्पल पुरस्कार
भारतरत्न से सम्मानित प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर सी एन आर राव को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय वोन हिप्पल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी है
बेंगलुरु। भारतरत्न से सम्मानित प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर सी एन आर राव को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय वोन हिप्पल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी है।
प्रोफेसर राव यह पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई वैज्ञानिक हैं। जवाहर लाल नेहरू आधुनिक अनुसंधान केन्द्र ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी। वोन हिप्पल पुरस्कार को पदार्थ अनुसंधान के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है।
प्रोफेसर राव को बॉस्टन में 29 नवंबर को होने वाली एमआरएस की बैठक के दौरान इस पुरस्कार से नवाजा जायेगा जिसके तहत उन्हें नकद राशि, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यह पुरस्कार पदार्थ अनुसंधान शोध में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए दिया जा रहा है। प्रोफेसर राव की नैनो मैटिरियल, ग्राफीन, सुपरकंडक्टिवीटी, 2डी मैटिरियल और क्लोसल मैग्नेटोरेसिसटेंस के विकास में अहम भूमिका है।


