Top
Begin typing your search above and press return to search.

मानव तस्करी, देहव्यापार, यौन शोषण पीड़ितों के पुनर्वास पर बनी विशेषज्ञ समिति

मानव तस्करी और देह व्यापार की शोषित व पीड़ितो के पुनर्वास के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है

मानव तस्करी, देहव्यापार, यौन शोषण पीड़ितों के पुनर्वास पर बनी विशेषज्ञ समिति
X

नई दिल्ली। मानव तस्करी और देह व्यापार की शोषित व पीड़ितो के पुनर्वास के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी का चेयरपर्सन दिल्ली महिला आयोग की सदस्य प्रोमिला गुप्ता को बनाया गया है। जबकि शक्ति वाहिनी एनजीओ के अध्यक्ष रविकांत को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। कमेटी में चेयरपर्सन और संयोजक के अलावा 14 सदस्य होंगे। सदस्यों में एसपीआईडी एनजीओ से ललिता एसए, अपने आप एनजीओ से रुचिरा, फिक्की लेडीज आर्गेनाईजेशन से वासवी भारत राम, सीआईआई से प्रियंका निझावन, पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से अनुराधा गोएल, दिल्ली पुलिस की एसीपी सुरिंदर कौर जीत की कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

दिल्ली महिला आयोग की इस पहले में करोल बाग के एसडीएम द्वारा मनोनीत व्यक्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग के डायरेक्टर द्वारा मनोनीत व्यक्ति, ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर द्वारा मनोनीत व्यक्ति, जस्टिस एंड केयर की रचना सक्सेना, स्टॉप आर्गेनाइजेशन की प्रोफेसर रोमा देबब्रता, प्रोत्साहन इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर सोनल प्रोतसाहन, कटकथा से गीतांजली, रेस्क्यू फाउंडेशन से संतोष सेधल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। दिल्ली महिला आयोग की कंसलटेंट हुमा परवीन एवं लीगल कंसलटेंट प्रिंसी गोयल इस कमेटी में सहयोग करेंगी।

कमेटी ट्रैफिकिंग एवं कमर्शियल यौन शोषण की पीड़ितो के पुनर्वास के लिए स्टेट लेवल पालिसी का ड्राफ्ट तैयार करेगी। ये कमेटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की पीड़ितो के पुनर्वास के लिए मॉडल तैयार करेगी। यदि जरूरत पड़ी तो इस कमेटी के सदस्य दूसरे राज्यों में ट्रैफिकिंग की पीड़ितो के पुनर्वास के लिए अपनाई गई योजनाओ के समझने के लिए वंहा का दौरा भी कर सकते हैं। जीबी रोड पर रहने वाली सेक्स वर्कर्स के बच्चो किस प्रकार की समस्याओ का सामना कर रहे हैं कमेटी इसका भी पता लगाएगी और उन बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए भी योजना तैयार करेगी। दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जय हिन्द ने बताया की किस कमेटी का कार्यकाल दो महीने का होगा और इसी दौरान कमेटी अपनी रिपोर्ट दे देगी। रिपोर्ट की सिफारिशों को सरकार के पास भेजा जाएगा।

" allowfullscreen>


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it