बायर एंड सेलर सम्मेलन में शिल्पकारों को निर्यात से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन निर्यात के अनुरूप शिल्प को तैयार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन निर्यात के अनुरूप शिल्प को तैयार करने के लिए बायर एंड सेलर सम्मेलन के जरिए शिल्पकारों को निर्यात से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी।
संस्थान के अध्यक्ष के मुताबिक इस सम्मेलन का मुख्य मकसद बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करना है। उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन निर्यात की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवधनगरी में 24 एवं 25 जनवरी को यह सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में निर्यात करने वाले शिल्पकारों व इकाइयों को निर्यात से जुड़े हर पहलू की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के जरिए बायर व सेलर के बीच से बिचौलियों को हटाकर सीधा लाभ सेलर तक पहुंचाने की पहल की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन 24 जनवरी को यूपी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी द्वारा किया जाएगा। इस बार सम्मेलन में विदेशी खरीददार भी भाग लेंगे जिनमें से अमेरिका ,दुबई और आस्ट्रेलिया के खरीददार राजधानी में पहुंच चुके हैं।
शुक्ला ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार एवं उनके खुद के अथक प्रयास के बाद पहली बार खरीददारों ने इस प्रकार से सूबे में आने पर न केवल सहमति दी बल्कि वे निर्यातक इकाइयों व शिल्पकारों को विभिन्न देशों की मांग की भी जानकारी देंगे जिससे कि वे मांग के अनुरूप उत्पाद बना सकें।
इस सम्मेलन में निर्यात इकाईयों व शिल्पकारों को निर्यात से जुड़ी हर एक पहलू की बारीक जानकारी देने के साथ ही उन्हें निर्यात के पूर्व उत्पाद की टेस्टिंग के बारे में भी बताया जाएगा। उन्हें उत्पाद की दरों को तय करने के तौर तरीके भी सिखाए जाएंगे।


