इटावा: रेलवे जंक्शन पर ऐतिहासिक धरोहरों का होगा दीदार
कभी डाकुओं के लिये कुख्यात चंबल घाटी को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिये रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है।

इटावा। कभी डाकुओं के लिये कुख्यात चंबल घाटी को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिये रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है।
उत्तर प्रदेेश के इटावा जिले को कभी चम्बल के डाकुओं के लिए जाना जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों से प्रशासन ने यहां की कायापलट कर दी है। इटावा जिले को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए रेेलवे स्टेशन पर ही यात्रियाें काे यहां की धराेेहरों का दीदार कराया जायेगा।
देशी-विदेशी पर्यटको को चंबल घाटी के ऐतिहासिक महत्व से वाफिक कराने का काम दिल्ली-हावडा रेलमार्ग के इटावा जक्शंन स्टेशन पर शुरू कर दिया गया है। इटावा स्टेशन पर कानपुर के पेंटर मोहम्मद फहीम की अगुवाई मे टिकट बुकिंग कांउटर हॉल मे इटावा सफारी पार्क थीम की एक बडी डिजायन को उकेरने का काम शुरू किया गया है।
पेंटर मोहम्मद फहीम नेे बताया कि रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर वह यहा काम कर रहा है। सबसे पहले इटावा सफारी पार्क की थीम का डिजायन तैयार किया जायेगा।


