बिजली हाफ, पानी माफ का किया वादा
भाजपा ने 20 प्रतिशत वृद्धि पर कहा अब, केजरीवाल वादा निभाओ

नई दिल्ली। दिल्ली में पानी की बढ़ी दरों के खिलाफ आज भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सभी दिल्लीवासियों को 'पानी माफ., बिजली हाफ' का वायदा करके सत्ता में आये थे किन्तु सत्ता में आने के बाद ही उन्होंने इन दोनों ही मुद्दे पर दिल्लीवासियों को धोखा दिया। सभी को फ्री पानी देने की जगह केवल पानी के मीटर लगे उपभोक्ताओं को 20 हजार लीटर प्रति माह तक ही फ्री पानी देने की घोषणा की। सहाकारी सोसायटियों, अनधिकृत कालोनियों या झुग्गी बस्तियों में रहने वाले उपभोक्ताओं को इसका कोई लाभ नहीं मिला।
श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ महीने पूर्व तक केजरीवाल सरकार ने यह दावा किया था कि दिल्ली जल बोर्ड मुनाफा कमा रहा है लेकिन एकाएक मुख्यमंत्री ने पानी की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है जिससे उपभोक्ताओं पर प्रति वर्ष 500 से 600 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इस 20 प्रतिशत की वृद्धि के बाद आज दिल्ली के लोगों को दोहरा धोखा हुआ है, पहले उन्हें मुफ्त पानी से वंचित रखा गया और अब सरकार द्वारा यह दावा किये जाने के बादवजूद कि दिल्ली जल बोर्ड को कोई घाटा नहीं हो रहाए पानी की दरों में वृद्धि की गई है।
इस अवसर पर भाजपा नेता पवन शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए समुचित पानी की व्यवस्था न करके पूरी तरह निराश किया है। केजरीवाल सरकार तीन वर्षों के बाद भी अनधिकृत कालोनियों के लोगों को वाटर टैंकरों पर निर्भर करना पड़ रहा है जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उनके लिए तो मुफ्त पानी एक सपने जैसा है।
प्रदर्शन में राजीव बब्बर, रविन्द्र गुप्ता, राजेश भाटिया, जय प्रकाश, अभय वर्मा सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा पानी की दरों में की गई 20 प्रतिशत की वृद्धि का प्रभाव उन उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक पड़ेगा जिन्हें बिना मीटर के पानी के कनेक्शन दिये गये हैं क्योंकि उन्हें पूरी खपत के लिए बढ़े हुये दरों पर बिल चुकाना होगा।


