ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई के लिए किसानों को करे प्रोत्साहित : वेदिरे
श्री वेदिरे आज यहां मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होनें ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई को प्राथमिकता देने पर जोर दिया

जयपुर। राजस्थान में नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने कहा है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से सम्बन्धित शत-प्रतिशत क्षेत्र में ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
श्री वेदिरे आज यहां मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होनें ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों के स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर पिजिओ मीटर (वर्षामापी यंत्र) स्थापित करने, सरकार के क्षेत्राधिकार वाली ग्रामीण क्षेत्र की बावड़ियों का जीर्णोद्धार करने, अभियान के दौरान लगाये गए पौधों की देख-भाल करने तथा अभियान के चतुर्थ चरण के लिए गांवों के चयन एवं ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने अभियान के तहत संचित जल का उपयोग सुनिश्चित करने की कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिए कृषि एवं जलदाय विभाग को निर्देश दिए।


