डोनाल्ड ट्रम्प ने किया चीन से उत्तर कोरिया पर लगाम कसने का अनुरोध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से उत्तर कोरिया पर लगाम कसने का अनुरोध करते हुए कहा कि इसके लिए उसे बड़ी भूमिका निभानी होगी है

बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से उत्तर कोरिया पर लगाम कसने का अनुरोध करते हुए कहा कि इसके लिए उसे बड़ी भूमिका निभानी होगी है।
चीन की सरकारी मीडिया ने आज ट्रम्प की कल संपन्न हुई बीजिंग यात्रा के दौरान उनके रूख की सराहना की। मीडिया के मुताबिक ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अापसी रिश्तों में सुधार और मतभेदों को भुलाने में एक नए ब्लुप्रिंट का निर्माण कर रहे हैं।
ट्रम्प ने हालांकि यह भी कहा है कि द्विपक्षीय व्यापार अमेरिका के हित में उचित नहीं रहा। इसपर जिनपिंग ने कहा कि चीन विदेशी कंपनियों को और अधिक मौका देगा। दोनों नेताओं ने 25 अरब अमेरिकी डॉलर के वाणिज्यिक समझौते भी किए। चीन ने ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया का इस दौरे पर विशेष ख्याल रखा गया।
-
My meetings with President Xi Jinping were very productive on both trade and the subject of North Korea. He is a highly respected and powerful representative of his people. It was great being with him and Madame Peng Liyuan!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 9, 2017
फोरबिड्डेन सिटी की यात्रा के दौरान खुद जिनपिंग ट्रम्प दंपति के साथ रहे। गौरतलब है कि अमेरिका के साथ-साथ चीन भी उत्तर कोरिया की ओर से किए जा रहे परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को लेकर आक्रोशित है। उ.कोरिया के मित्र देशों में शुमार चीन पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रम्प की यात्रा को इसलिए भी महत्वपूर्ण समझा गया है।


