देवरिया हत्याकाण्ड : कोतवाल निलंबित,14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोलपम्प निर्माण के दौरान कल की गई
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोलपम्प निर्माण के दौरान कल की गई तीन लोगों की हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरौरा गांव में घटी घटना के बाद गोरखपुर के मण्डलायुक्त अनिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल और पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कल देर शाम घटनास्थल का दौरा किया और बाद में बैठक कर घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री अग्रवाल ने देर रात डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सदर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया।
इस मामले में पीड़ित पक्ष योगेन्द्र कुशवाहा की तहरीर पर देर रात हरिशंकर पाण्डेय, छोटेलाल उर्फ गुड्डू पाण्डेय, रामप्यारे, अजीत उर्फ गोल्डन, अमित उर्फ सन्नी, अनिल मिश्र, सुरेन्द्र यादव, मुन्ना उर्फ जितेन्द्र और शमशेर अंसारी को नामजद करते हुए पांच अज्ञात समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।


