देवरिया निकाय चुनाव: 114 मतदान केन्द्रों पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आगामी 26 नवम्बर को दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव में 114 मतदान केन्द्रों पर चाक चौबन्द व्यवस्था की जा रही है

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आगामी 26 नवम्बर को दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव में 114 मतदान केन्द्रों पर चाक चौबन्द व्यवस्था की जा रही है।
आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुजीत कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 13 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। जिले में 400 मतदान स्थलों के लिए 400 मतदान पार्टियां गठित की गई है। इस पार्टी में तीन लोग होंगे। जिसमें एक महिला मतदानकर्मी भी होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 211603 मतदाता हैं, जो 11 नगर निकाय के 114 मतदान केन्द्रों के 400 मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे। नगर निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 30 निर्वाचन अधिकारी तथा 62 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाये गये हैं।जिले में 40 संवेदनशील,51 अतिसंवेदनशील तथा 08 अतिसंवेदनशील प्लस केन्द्र घोषित किये गये हैं।
जिलें में बिहार सीमा तथा अन्य स्थानों पर बैरियर लगाये जा रहे हैं । चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी और प्रदेश पुलिस के जवान और होमागर्ड भी लगाये जायेंगे।


